सोमवार ता. २२.९.२५ से मंगलवार ता. ७.१०.२५ तक जातीय जनगणना चालू हो रहा है सभी ग्रुप मे सूचित करे
🙏 🙏 🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏
*मान्यवर,
सादर जय जिनेन्द्र
प्रणाम
*आप सबको विदित है कि कल सोमवार ता. २२.९.२५ से मंगलवार ता. ७.१०.२५ तक जातीय जनगणना चालू हो रहा है। जनगणना के अधिकारी घर-घर में आने वाले हैं। आप सबको समाचार दिया गया है। अभी और एक बार आपको याद रहे, इसलिए सरल शब्दों में लिख रहा हूं।*
Serial No 8. धर्म Religion : *Jain. Code 04.*
Serial No 9. जाती Caste *Jain. Code : A 0516.*
Serial No 10. उप जाति Sub Caste. *Jain Swetamber. Code A 0547.*
Serial No. 15. मातृ भाषा Mother Tongue. *प्राकृत*
Serial No 10. में हमें स्थानकवासी, मूर्ति पूजक, तेरापंती नहीं लिखना है।
Serial No. 15. में हमें मारवाड़ी, गुजराती, हिंदी नहीं लिखवाना है। हमें केवल *प्राकृत* ही लिखवाना है। कारण, हमारे सभी आगम *प्राकृत* भाषा में ही है। सरकार प्राकृत भाषा को पूरी तरह से गौण करना चाहती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बड़े सोच समझ के पश्चात यह निर्णय लिया गया है।
अगर सबका सहयोग रहा, सबने जैसे बताया गया है, वैसा ही दिखाया है, तो जैनों की संख्या, सरकार के नजर में आयेगा। जैनों को विशेष कर श्वेतांबर को सरकार के फ़ायदें मिल पायेंगे। स्वेतांबर को माइनोरिटी सर्टिफिकेट मिलेगा। माइनोरिटी के Benifits मिलेंगे। कार्पोरेशन, विधानसभा, लोकसभा चुनावों में भी भागीदारी सुनिश्चित होगा।
*समस्त भारतीय जैन समाज के लिये...
.png)

