अरिहंतनगर नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित..मुफ़्त कुंडा वितरण”2020
*अरिहंतनगर नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित..*
*”मुफ़्त कुंडा वितरण”*
*”घर घर मिले पक्षीओ को पानी”*
*इस भयंकर गरमी में हम जैसे इंसान भी पानी के बिना नहीं रह सकते..तो ज़रा सोचो इन पक्षीओ का पानी के बिना क्या हाल होता होगा?? ये किससे पानी माँगते होगें ??*
*इनको पानी पिलाना बहोत ही पुण्य का काम है....*
*पर इनको केसे पिलाए पानी ??*
*इसी पुण्य के काम के लिए हमारे मंडल द्वारा मुफ़्त पानी के कुंडो का वितरण करने का कार्यक्रम रखा है.. इन कुंडो को आप अपने घर या दुकान के बाहर पानी भरके लगाए..*
*कुंडा हमारा - पानी आपका*
*मुफ़्त कुंडा वितरण*
*दिनांक : 28/03/2021, रविवार*
*समय : सुबह 07.30 से 9 बजे तक*
*स्थल : केदार टावर , शाहिबाग*
*प्रायोजक : श्रीमती मंजुलादेवी* *रोशनलाल हिंगड़ अहमदाबाद*
*(बोराणा)*
*इस कार्यक्रम का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लेके इन अबोल पक्षीओं के जीवन की रक्षा करें।*
*धन्यवाद..*
*अरिहंतनगर नवयुवक मंडल, शाहिबाग*
*इस मैसेज को ज़्यादा से ज़्यादा आगे भेजे..*