प्रेषक: मुकेश आर. चौपड़ा सिवाना सेवा समिति अहमदाबाद के नवमनोनित पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण समारोहपूर्वक सम्पन्न : अध्यक्ष दिलीप बागरेचा व सभी पदाधिकारियों ने ली गोपनीयता की शपथ
अध्यक्ष दिलीप बागरेचा व सभी पदाधिकारियों ने ली गोपनीयता की शपथ :
अहमदाबाद : नगर के सिवानावासियों के प्रवासी संघठन सिवाना सेवा समिति के नवमनोनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह झुण्डाल स्थित सर्वोतम बैंक्वेट में आयोजित हुआ ।
संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश आर. चौपड़ा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ तत्पश्चात नमस्कार महामन्त्र की प्रस्तुति दी गई । अध्यक्ष अमित बालड़ ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यो का ब्योरा वीडियो के माध्यम से दिया जिसे उपस्थित समाजजनों ने सराहा ।
अध्यक्ष अमित बालड़ ने अपने उदबोधन में समिति द्वारा गत दो वर्षीय कार्यकाल में किए गए सामाजिक, धार्मिक , जीवदया , मानव सेवा आदि कार्यो की जानकारी पर प्रकाश डाला व सभी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले संस्था के सचिव मुकेश चौपड़ा , कोषाध्यक्ष रणजीत कानुंगा, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीश्रीमाल,सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष महावीर चौधरी , अशोक भंसाली , रमेश बागरेचा व समिति के सभी पदाधिकारियों व बोर्ड सदस्यों का आभार प्रकट किया ।
तत्पश्चात शपथ ग्रहण अधिकारी हीराचंद हुंडिया ने वर्ष 2025-26 कार्यकाल हेतु नव गठित टीम के अध्यक्ष दिलीप बागरेचा , सचिव कीर्ति बागरेचा , कोषाध्यक्ष राजेश मेहता , उपाध्यक्ष प्रकाश लुंकड़ , मनीष मेहता , मुकेश कंकुचौपड़ा, रणजीत कानुंगा , सह मंत्री राजेश चौपड़ा , नरेंद्र जिन्नाणी , सह कोषाध्यक्ष पंकज बालड़, ललित रांका व 27 सदस्यों की बोर्ड टीम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई व बारी- बारी सभी को उनके दायित्वों व अधिकारो के बारे में जानकारी दी व समाज के विकास कार्यो हेतु हमेशा तत्पर रहने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम दरम्यान विशिष्ट अतिथि बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़, जीतो चैंबर ऑफ कॉमर्स & इंडस्ट्री के डायरेक्टर संघवी कुशल भंसाली, शपथ ग्रहण अधिकारी हीराचंद हुंडिया , भोजन लाभार्थी भंवरलाल बागरेचा का समिति की ओर से माला, मोमेन्टो, पुष्पगुच्छ द्वारा बहुमान किया गया वही अध्यक्ष दिलीप बागरेचा का बहुमान सभी पूर्व अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व साफा द्वारा किया गया ।
अध्यक्ष दिलीप बागरेचा ने संबोधित करते हुए कहा की समिति के द्वारा युवाओं हेतु स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम , व्यवसाय विकास हेतु सेमिनार के अलावा समाजजनों में आपसी समन्वय बढ़ाने हेतु मिलाप कार्यक्रम करने की बात कही वही समिति विकास हेतु सभी को जुड़ने का आव्हान किया । समिति के निवर्तमान अध्यक्ष अमित बालड़ का अनुकरणीय सेवाओ हेतु मोमेन्टो द्वारा सम्मान किया गया । विशेष अतिथि राजेन्द्र लुंकड़ ने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए समाज के विकास कार्यो के संपादन की प्रेरणा दी व युवाओं को जोड़ने हेतु उनकी रुचि के अनुरूप कार्यक्रम करके उनको प्रोत्साहित करने की बात कही व शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु प्रेरित किया । कुशल भंसाली ने भी मातृभूमि गढ़ सिवाना के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समाज में शिक्षा , चिकित्सा की सुविधाओं हेतु प्रोत्साहित किया व युवाओं को मातृभूमि से जुड़ने का आव्हान किया ।
जीतो के पूर्व एपेक्ष चेयरमैन गणपतराज चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए समिति को प्रगति शिखर की ओर आरूढ़ होने के लिए सृजनात्मक कार्य करने हेतु प्रेरित किया । संस्थापक अध्यक्ष महावीर चौधरी ने अपने आशीर्वचन संबोधन में सभी नवीन टीम को बधाई दी ।उपस्थित लोगों ने सभी नवपदाधिकारीगणों को शुभकामनाए देते हुए संस्था के उत्तरोत्तर विकास हेतू कामना की।
उल्लेखनीय है कि संस्था के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक सेवाकार्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाते है। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्रीमती रेखा ढेलडीया व आयुषी बागरेचा ने किया । अंत मे सचिव कीर्ति बागरेचा ने सभी का आभार प्रकट किया ।
प्रेषक:
मुकेश आर. चौपड़ा
उपाध्यक्ष
9440548931