गौतमचंद गोलेच्छा बने तेरापंथ सभा मदुराई के अध्यक्ष news by दिनेश धोका
गौतमचंद गोलेच्छा बने तेरापंथ सभा मदुराई के अध्यक्ष
मदुराई, 20 मई 2024: श्री गौतमचंद गोलेच्छा को तेरापंथ सभा मदुराई का नया अध्यक्ष चुना गया है।
गोलेच्छा एक अनुभवी समाजसेवी और व्यवसायी हैं, जिन्होंने कई वर्षों से तेरापंथ समुदाय की सेवा की है। गोलेच्छा का चुनाव रविवार को हुई सभा में सर्वसहमति से हुआ, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल में जैन समुदाय के कल्याण के लिए कई योजनाओं को लागू करने का वादा किया है। गोलेच्छा ने कहा कि वह जैन संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।
गोलेच्छा के चुनाव की जैन समुदाय में व्यापक रूप से सराहना की जा रही है। लोगों का मानना है कि वह तेरापंथ सभा मदुराई का नेतृत्व कुशलतापूर्वक करेंगे और समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
गौतमचंद गोलेच्छा एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं, जिनके पास ऑप्टिकल व्यवसाय का कई वर्षों का अनुभव है। वह कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। गोलेच्छा को उनकी परोपकारी गतिविधियों के लिए जाना जाता है, और उन्होंने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की है। गौतमचंद गोलेच्छा के पिता श्री घेवरचंदजी एक श्रद्धानिष्ठ सुश्रावक थे उन्होंने हमेशा अपने पुत्रो को धर्म व समाज के कार्यो मे आगे बढ़ाया । गौतमचंद गोलेच्छा बहुत ही धार्मिक प्रवृति के है दैनिक नियम मे प्रतिदिन सामायिक करते है और गुरुदेव का प्रवचन श्रवण करते है । आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति इनकी अटूट श्रद्धा है ।
ऐसे गौतमचंदजी गोलेच्छा को जैन समाज के सभी समुदायो द्वारा उनके कार्यकाल मे तेरापंथ सभा अपने कार्यो से जैन समाज का नाम रोशन करे ऐसी शुभेच्छा दी है।