बेलगाम मे लगा जैन स्पिरीच्युअल मोल
*बेलगाम नगर मे पहली बार*
*स्पिरीच्युअल माॅल ने किया धमाल*
बेलगाम के चंद्रप्रभ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघमे चातुर्मास मे बिराजीत *प. पू. साहित्यप्रेमी प्रवीण प्रवक्ता जैनाचार्य देवेंद्रसागरसूरीजी*ने मंगलवार शाम को एक नयी संकल्पना का आयोजन किया जिसका लाभ समस्त जैन संघ ने लिया ।
*स्पिरीच्युअल माॅल* की सोच ही अद्भूत थी। एक ऐसी जगह जहा पर धर्म की हर वस्तुओं का स्टाॅल लगा हुआ था। आपको उस माॅल मे जाना है और बिना पैसे दिये खरीदी करके आना है।
पर बिना पैसे दिये खरीदी कैसे करे? इस बातसे सभी बहोत उत्साहित थे। बेलगाम के जैन मंदिर के उपाश्रय को माॅल का स्वरूप दिया गया ।लाभार्थीयों ने अपने-अपने स्टाॅल पर बहोत से धार्मिक वस्तुओं को गिफ्ट के रूप मे रखा था जिससे पता ही नही चलता था की कौनसा तोहफा है ।
भंडारी परिवार की तरफसे माॅल का उदघाटन किया। फिर माॅल मे प्रवेश करने वाले सभी लोगोंको लकी कुपन दिये गये। थोडी ही देर मे हाॅल खचाखच भर गया।
तब गुरूदेव ने कहा की वो सभी पुण्यशाली है जिनके लकी नंबर निकलेंगे। आपका लकी नंबर ड्राॅ लग जाये तो किसी भी स्टाॅल पर जाकर आप गिफ्ट लेकर आ सकते है पर उसके बदले एक छोटेसे नियम का पालन करे
जिससे आपको उस तोहफे की कदर हो।
बहोत से लोगोंने इस अवसर का लाभ लिया और गुरूदेव के इस अनोखी सोच का स्वागत किया ।